सागर । सांदिपनी विद्यालय शा.म.ल.बा.उ.मा. विद्यालय क्रमांक-01 सागर की जूनियर गर्ल्स कैडेट्स (7 एम.पी. गर्ल्स बटालियन) ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय पहल करते हुए विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर शाला की एन.सी.सी. प्रभारी प्रथम अधिकारी स्मिता मिश्रा ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कैडेट्स को बताया कि वृक्षारोपण न केवल पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में सहायक है, बल्कि यह हमारी प्रकृति और मातृभूमि के प्रति सम्मान प्रकट करने का भी एक माध्यम है।
कार्यक्रम में शाला उप प्राचार्य डॉ. वंदना खरे, डॉ. मनोज श्रीवास्तव (प्र.अ.), प्रदीप कुमार पांडेय (प्र.अ.), मंजूलता जैन (व्याख्याता), निर्मला उदैनिया (उ.श्रे.शि.), एवं शिक्षिका आरती गौतम सहित विद्यालय के कई शिक्षक एवं बड़ी संख्या में एन.सी.सी. कैडेट्स उपस्थित रहे।
