मंत्री जी! कृपया हमारे संसदीय क्षेत्र सागर में नए डाक भवन बनाने की अनुमति दें : डॉ लता वानखेड़े
ज्योति शर्मा/सागर। सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े ने लोकसभा सत्र के दौरान केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर अपनी बात रखी। सांसद वानखेड़े ने सागर लोकसभा क्षेत्र में बीएसएनएल मोबाईल नेटवर्क में सुधार और नए डाकघर भवनों के निर्माण की मांग दोहराई । गौरतलब है सांसद वानखेड़े ने लोकसभा सत्र के दौरान रेल, सामाजिक न्याय, गृह, नागरिक उड्डयन सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र के विकास की बात रखी है और केंद्र सरकार द्वारा हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया गया है । सांसद वानखेडे का कहना है मैंने सागर की जनता से जो विकास का वादा किया है उसे 5 साल में पूरा करूंगी। सांसद वानखेड़े के प्रस्ताव पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने छिंदवाड़ा ट्रेन चलाने की घोषणा की है और इससे पहले रिफाइनरी की जो यूनिट सतना ट्रांसफर हो रही थी उस पर रोक सांसद वानखेड़े ने लगाई है । सांसद पीआरओ विपिन दुबे ने बताया अल्प समय में श्रीमती वानखेड़े ने जो प्रयास किए हैं वह काबिल-ए-तारीफ है ! श्रीमती वानखेड़े द्वारा मेडिकल क्षेत्र में सुविधाओं को बढ़ावा देने के भी निरंतर प्रयास किया जा रहे हैं।
