जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता केपी दुबे को निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है। वरिष्ठ अधिवक्ता केपी दुबे के निर्वाचन अधिकारी नियुक्त हाेने के उपरांत उन्हें मतदाता सूची सौंपी गई हैं । इसी महीने में अधिवक्ता संघ के चुनाव प्रस्तावित हैं। अब जल्द ही चुनाव कार्यक्रम जारी हो सकता है।
जिला अधिवक्ता संघ सागर के सचिव राजू सराफ ने बताया कि अध्यक्ष अंकलेश्वर दुबे, रामदास राज, केके दुबे, गोपाल तिवारी आदि अधिवक्ताओं व संघ के पदाधिकारियों की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारी दुबे को मतदाता सूची सौंपी है।