पांच सालों से न्याय की गुहार लगाते हुए सरकारी दफ्तरों के काट रही चक्कर
ज्योति शर्मा/सागर। सागर कलेक्टर कार्यालय में मंगलवार को जनसुनवाई में शिकायत लेकर पहुंची महिला ने परिसर में पेड़ से फंदा लगाने की कोशिश की। महिला को फंदा लगाते देख सुरक्षाकर्मी और आसपास के लोग दौड़े। महिला को पकड़ा और समझाइश देकर शांत कराया। महिला जमीन संबंधी मामले में शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंची थी। लेकिन सुनवाई नहीं होने से परेशान थी।

भूरीबाई अहिरवार निवासी बसाहरी थाना खिमलासा मंगलवार दोपहर सागर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में पहुंची। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश शासन ने शासकीय जमीन मौजा बसाहरी में 0.63 हेक्टेयर जमीन का पट्टा वर्ष 2002 में दिया था। उक्त जमीन पर खेती कर रही थी। करीब दो साल खेती करने के बाद उक्त जमीन खाली पड़ी थी। फसल नहीं लगाई।
भूरी बाई ने आरोप लगाया कि गांव में रहने वाली एक महिला ने मेरे पति को बहला-फुसलाकर उक्त पट्टे की जमीन को अपने नाम करा लिया है। पति सुखलाल अहिरवार का भी करीब 10 सालों से कुछ पता नहीं है। जमीन के संबंध में जानकारी मिली तो पड़ताल की।
महिला ने बताया कि वो पिछले करीब पांच सालों से न्याय की गुहार लगाते हुए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही हूं। तहसीलदार, एसडीएम, कलेक्टर और भोपाल तक शिकायत की। लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई है। मजबूरन ऐसा कदम उठाना पड़ा। महिला ने प्रशासन से जमीन वापस दिलाने की मांग की। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
