सागर/अमित धंधेरिया
सागरI जिले के बंडा अनुविभाग के अंतर्गत लगातार हो रही चोरी की वारदात को लेकर एसडीओपी सिखा सोनी के निर्देशानुसार एवं बंडा थाना प्रभारी नसीर फारूखी ने पुलिस टीम गठित कर अपनी सूझबूझ से लगभग 7लाख के जेवरात चोरी करने वाले चोरों को गिरफ्तार किया। विगत दिन पूर्व संजय कॉलोनी वार्ड 6 निवासी फरियादी अजय पिता डालचंद सेन शादी समारोह में गए हुए थे लेकिन घर वापस लोटने पर लाखो के जेवरात को चोर सूना घर देखकर ताला तोड़कर उड़ा ले गए जब पुलिस को इसकी जानकारी लगी तो पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू करदी जिससे आरोपी वीरेंद्र धानक गोविंद अहिरवार पर निगरानी रखने पर आय से ज्यादा खर्चे देख कर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो आरोपियों ने उत्तम अहिरवार को जेवरात बेचना बताया जहां पुलिस ने जेवरात को बरामद किया लेकिन एक आरोपी गुलाब अहिरवार मौके से फरार हो गया पुलिस अन्य आरोपी की तलाश कर रही हैI
