सागर ।वाटर स्पोर्टर्स एसोसिएशन द्वारा 35वी राष्ट्रीय जूनियर महिला/पुरूष क्याकिंग/केनोईंग चैम्पियनशिप 2024-25 का आयोजन भोपाल में दिनॉक 24 से 28 अप्रैल 2025 में किया गया। जिसमें सागर जिले की कु.माही रावत ने क्याकिंग-केनोईंग के4-1000मीटर ईवेंट में सिल्वर मैडल तथा के4-500मीटर के ईवेंट में गोल्ड मैडल प्राप्त कर सागर जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया।
इनकी इस उपलब्धि पर, कलेक्टर जिला सागर संदीप जी.आर. तथा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार साहवाल, एवं जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप अबिद्रा, एड. वीनू राणा, द्वारा हर्ष व्यक्त किया। खेल और युवा कल्याण विभाग खेल परिसर सागर के विभागीय कर्मचारियों एवं परिसर के सभी खिलाड़ियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाऐं दी।