ज्योति शर्मा/सागर। आज भाजपा महान नेता अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में सुशासन दिवस मनाती हैं, लेकिन वर्तमान में भाजपा का सर्वत्र कुशासन विद्यमान है। आम आदमी पार्टी प्रदेश कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेशव्यापी आंदोलन के अंतर्गत भाजपा का यह कैसा सुशासन की थीम पर आम आदमी पार्टी जिला इकाई सागर ने पार्टी जिलाध्यक्ष इंजी डीके सिंह के नेतृत्व एव पदाधिकारी की उपस्थिति में भाजपा द्वारा लगातार एक-एक करके महापुरुषों सबसे पहले संविधान निर्माता डॉ अम्बेडकर जी, फिर बुंदेलखंड सागर की आन बान शान संविधान सदस्य भारत के उपसभापति सागर के गौरव डॉ हरीसिंह गौर साहब के अपमान के विरोध में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर विरोध दर्ज कराया। मीडिया से बात करते हुए जिला अध्यक्ष डीके सिंह ने बताया कि संविधान के निर्माता डॉ.भीमराव अंबेडकर जी,के ऊपर गृहमंत्री अमित शाह द्वारा अशोभनीय टिप्पणी करने के विरोध में उनका त्यागपत्र की मांग को लेकर और सागर में दो दिन पूर्व भाजपा द्वारा आयोजित की गई । सागर गौरव यात्रा में बुंदेलखंड सागर के गौरव ,हर सागरवासी के लिए आन बान शान डॉक्टर हरि सिंह गौर साहब की बीजेपी द्वारा आयोजन स्थल पर जहां खुद मध्य प्रदेश शासन के मुख्यमंत्री,मंत्री एवं विधायक विराजमान थे,वहां लगाए गए मुख्य फ्लेक्स में गौर साहब की फ़ोटो ना लगाए जाने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर सागर कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया और भविष्य में इस तरह के आयोजक पर करवाई की जाए। जिला उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि आज भाजपा सुशासन की बात कर रही है जबकि मध्य प्रदेश में सुशासन नहीं कुसाशन का राज चल रहा है, जिला सचिव हृदेश पाटकर ने बताया कि भाजपा के शासन में मध्य प्रदेश में किसान,बेरोजगार,युवा, शिक्षक सब परेशान हैं। जिला मीडिया प्रभारी लक्ष्मीकांत राज ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि आम आदमी पार्टी लगातार जनहित के मुद्दे उठाकर लोगों के माध्यम से भाजपा का घेराव करेगी। आज ज्ञापन सौपने के दौरान मुख्य रूप से इंजी डीके सिंह संयुक्त सचिव प्रदेश रामसेवक पवार, प्रदेश संयुक्त सचिव विनोद कुर्मी पुष्पेंद्र सिंह राजपूत, हृदेश पाटकर , माधव अहिरवार,अमर चौधरी , लक्ष्मीकांत राज, एस के खत्री,सुरेंद्र चौहान ,हरिशंकर सेन,असलम खान गिरधारी पटेल,भगवान दास जी, कुलदीप ठाकुर एव सैकड़ो पदाधिकारी एव कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
