सागर I कलेक्टर संदीप जी.आर. दिव्यांग भाई बहनों के प्रति अत्यधिक संवेदनशील हैं। उनकी कार्यशैली भी इस बात की ओर इंगित करती है। शासकीय कार्यालय, अन्य सार्वजनिक स्थानों को दिव्यांग फ्रेंडली बनाने के निर्देश वे पहले ही दे चुके हैं। अब जनसुनवाई स्थल , यानी कलेक्ट्रेट में भी दिव्यांग भाई बहनों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जनसुनवाई स्थल पर किसी दिव्यांग के पहुंचने पर उन्हें सुलभ स्थान पर व्हीलचेयर उपलब्ध है साथ ही सहायक के साथ उन्हें एक पृथक कक्ष तक ले जाया जाता है।
कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर जनसुनवाई में आने वाले दिव्यांग भाई बहनों के लिए एक अलग कक्ष बनाया गया है, जहां कलेक्टर स्वयं पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुनते हैं तथा संबंधित अधिकारी/ विभाग को तत्काल उस पर कार्यवाही करने के निर्देश देते हैं। इसके साथ ही वे इन प्रकरणों तथा अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों को समय सीमा के रूप में मार्क भी करते हैं, जिससे कि संबंधित का प्रकरण समय सीमा के अंदर शीघ्र हल किया जा सके। मंगलवार को भी करीब 11 विभिन्न दिव्यांग व्यक्ति जनसुनवाई स्थल पहुंचे।