जय हिंद प्रेस क्लब पत्रकार
शेयर करें

ज्योति शर्मा/ सागर। जय हिंद प्रेस क्लब के द्वारा रविवार को जिले के दो पत्रकारों को मध्य प्रदेश शासन द्वारा किशोर न्याय बोर्ड एवं बाल कल्याण समिति में मनोनीत किए जाने पर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप लारिया,विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार,वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप दुबे,वरिष्ठ पत्रकार पवन शर्मा, काशीराम रैकवार थे। कार्यक्रम के शुभारंभ में मुख्य अतिथि एवं अन्य आमंत्रित पत्रकारों ने मां सरस्वती का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।जय हिंद प्रेस क्लब के संयोजक काशीराम रैकवार ने वरिष्ठ पत्रकार स्व भोलाराम भारतीय के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की। गौरतलब हैं कि जयहिंद प्रेस क्लब का गठन स्व भोलाराम भारतीय की स्मृति में किया गया है और समय समय पर क्लब के द्वारा इस तरह के आयोजन किए जाते है।जय हिंद प्रेस क्लब के अध्यक्ष पवन शर्मा ने स्वागत भाषण दिया।कार्यक्रम में किशोर न्याय बोर्ड में पत्रकार वंदना तोमर को दोबारा सदस्य मनोनीत किए जाने एवं पत्रकार सुरेंद्र सेन को बाल कल्याण समिति में सदस्य मनोनीत किए जाने पर कार्यक्रम के अतिथियों द्वारा पुष्प गुच्छ व शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया।

1000415630 edited

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने संबोधित करते हुए जिले के वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा स्थापित मापदंडों एवं उनके किए गए कार्यों को याद किया और मध्य प्रदेश शासन की समितियो में चयनित दोनों पत्रकारों वंदना तोमर व सुरेंद्र सेन को बधाई दी एवं कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करता है और हमेशा पत्रकारों का जो अनुभव है वह जीवन में और सरकार के लिए भी अनुकरणीय होता है,तो आशा है कि दोनों चयनित पत्रकार अपने दायित्व के निर्वहन में अपने पत्रकारिता के अनुभव का समावेश करते हुए अच्छा काम करेंगे।कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप दुबे ने पत्रकार वंदना तोमर एवं सुरेंद्र सेन को मनोनयन पर बधाई दी एवं कहा कि ऐसे कम ही मौके आते हैं जब पत्रकारों को विशेष कार्य करने के अवसर मिलते हैं, हमारे दोनों मनोनीत पत्रकारों को शासन ने अपनी समितियो में लिया है वह अपने अनुभव से अपने कार्य क्षेत्र में एक नई मिशाल पेश करेंगे।नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल अहिरवार ने कार्यक्रम को संबोधित किया और जय हिंद प्रेस क्लब द्वारा किए गए आयोजन के लिए क्लब के पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया और मनोनीत पत्रकारों को बधाई दी।

इस मौके पर पत्रकार कृष्णकांत नगाइच,राकेश गौतम,राकेश तिवारी ,हर्षित पांडे,गजेंद्र सिंह,ज्योति शर्मा, हरगोविंद प्रजापति,राहुल रजक ,अमित मिश्रा,अनिल वर्मा,सोनू कुशवाह,राजेश जैन बीना,सुनील भारतीय,राघवेंद्र सिंह ठाकुर,शैलेश अग्रवाल,दीपक शर्मा,पार्षद बलवंत सिंह,निशांत आठिया,दिनेश दक्ष राजकुमार बाथरे,परेश जैन,दामोदर सेन,जित्तू श्रीवास आदि उपस्थित थे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!