381522447 718561746981887 2475777752636525908 n
शेयर करें

आयुष्मान भारत निरामयम योजना के 5 वर्ष पूर्ण होने पर जिला चिकित्सालय में आयुष्मान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. ज्योति चौहान आरजेडी, डॉ. ममता तिमोरी सीएमएचओ, डॉ. जेएस धाकट जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 आयुष्मान भारत नोडल अधिकारी, डॉ. आरएस जयंत सिविल सर्जन, डॉ. रोहित पंत डीपीएम, रतना चौकसे एपीएम, डॉ धर्मेंद कनोरिया, अंकित गुरु आयुष्मान जिला प्रभारी एवं आयुष्मान मित्र, सिस्टर, टियूटर शहरी आशा कार्यकर्ता एवं शहरी क्षेत्र के पात्र हितग्राही उपस्थित रहे।

डॉ. ज्योति चौहान ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के लागू होने से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को इस योजना का लाभ निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। सीएमएचओ डॉ. ममता तिमोरी ने आमजन से अपील है कि अपनी आभा आई.डी स्वास्थ्य संस्था में जाकर बनवायें साथ ही abhaabdm.gov.in पर जाकर स्वयं भी आभा आई.डी बना सकते है आभा आई.डी. कार्ड से अस्पतालों में बिना लाइन में लगे हुए भर्ति पर्ची बनाने के साथ साथ स्वास्थ्य सेवा प्रदाता के द्वारा आप अपनी प्रयोगशाला रिपोर्ट और उपचार डिजिटल रूप से प्राप्त एवं साझा कर सकते है। इसके साथ ही सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता को निर्देश दिये है कि वह अपने साथ-साथ परिवार एवं क्षेत्र के निवासियों को आभा आई.डी. अवश्यक बनायें ।

डॉ. जेएस धाकट जिला स्वास्थ्य अधिकारी,आयुष्मान भारत नोडल के द्वारा बताया गया कि आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र हितग्राहीयों को गंभीर बीमारियां जैसे हृदय रोग, हडडी रोग, कैंसर रोग एवं अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज शासकीय एवं चिन्हित निजी अस्पतालों में निःशुल्क प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रूपये तक की सुविधा प्रदान की जा रही है। साथ ही योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी दिये।

डॉ. आरएस जयंत सिविल सर्जन ने बताया कि आयुष्मान मित्र सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड आवाश्यक रूप से बनाये। अंकित गुरु आयुष्मान जिला प्रभारी द्वारा बताया गया कि आयुष्मान कार्ड किसी भी नजदीकी स्वास्थ्य संस्था, सीएससी एवं लोकसेवा केन्द्र के साथ-साथ अब हितग्राही स्वयं अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से आयुष्मान एप को डाउनलोड कर बेनिफिशियरी पर लागिन कर अपनी पात्रता जानने के साथ-साथ अपना एवं परिवार का आयुष्मान कार्ड भी स्वंय बना सकते है।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!