सागर/खुरई में सेल्फी पाइंट को लेकर भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में चल रहे प्रदर्शन का मामला अब गरमाता जा रहा है। तहसील परिसर में भाजपा व कांग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। जिसको रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, तहसील परिसर में प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज में कई लोग घायल हो गए, घायलों को एम्बुलेंस के माध्यम से सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है।
प्रदर्शन के दौरान तहसील परिसर में पूर्व में लगाये गए टेंट की कुर्सियों को तोड़ दिया गया। इसी के साथ युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष की गाड़ी में पत्थर मारकर कांच को क्षतिग्रस्त कर दिया गया, आपको बता दें कि 17 जनवरी को ऑफिसर कॉलोनी में एसडीएम बगले के पास सेल्फी प्वाइंट को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया था इसके अलावा सहोद्रा राय वार्ड में भी सेल्फी प्वाइंट को छतिग्रस्त कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने 8 लोगों पर मामला दर्ज किया था उसी को लेकर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि 8 लोगों को झूठे मामले में फंसाया गया है I वहीं भाजपा आरोपियों की गिरफ्तारी करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रही है I