संभागायुक्त डा. रावत ने मतदाता शुभंकर का लोकार्पण किया
सागरI लोकसभा चुनाव में मतदाता जागरूकता अभियान के लिए संभागायुक्त एवं रोल प्रेक्षक डॉ. वीरेन्द्र सिंह रावत ने सागर जिले के मतदाता शुभंकर (मेसकाट) का लोकार्पण किया गया। जिला स्वीप नोडल अधिकारी पी.सी. शर्मा ने बताया कि शुभंकर वास्तव में किसी भी व्यक्ति, पशु अथवा वस्तु को कहा जाता है, जो भाग्य लाने के लिए माना जाता है, ये पहचान चिन्ह भी होते हैं। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक जिले के लिए एक शुभंकर बनाना है, इसी तारतम्य में स्थानीय व्यवस्था एवं पहचान के आधार पर शुभंकर बनाया गया है।
सागर जिले के शुभंकर के लिए सेही को बधाई वस्त्र पहनाकर तैयार किया गया है। इस शुभंकर को तैयार करने में रंग के साथी ग्रुप के असरार अहमद, अंशिका बजाज तथा ज्योति पाण्डेय की भूमिका प्रमुख है। कार्यक्रम में पी.सी. शर्मा, सीईओं तथा जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ अमर कुमार जैन, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप प्रदीप अबिद्रा जिला खेल अधिकारी, मनोज नेमा सहायक नोडल अधिकारी मीडिया उपस्थित थे।
