सागर जिले को 32 नई जननी सुरक्षा एंबुलेंस मध्यप्रदेश सरकार द्वारा दी गई है। शनिवार को जिला अस्पताल परिसर से सभी 32 एंबुलेंस को केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल , सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक शैलेंद्र जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । इस अवसर पर गौरव सिरोठिया, कलेक्टर दीपक आर्य, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी क्षितिज सिंघल, जिला चिकित्सालय की सिविल सर्जन डॉक्टर ज्योति चौहान मौजूद थीं।
कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि गर्भवती महिलाओं को शासकीय अस्पतालों में प्रसव कराने के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 32 जननी सुरक्षा एंबुलेंस सागर को दी हैं। जिसमें से जिले के बंडा विकासखंड में 2, देवरी, गढ़ाकोटा, जैसीनगर, केसली, खुरई, मंडी बामोरा, राहतगढ़, शाहगढ़, सुरखी, बहेरिया, दलपतपुर, सागर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज, बांदरी, बरकोटी, बेलहरा, जरुआखेड़ा, खिमलासा, रहली, सहजपुर और बीना के लिए एक-एक जननी सुरक्षा एंबुलेंस को रवाना किया गया।