सागर ड्रीम्स
शेयर करें

सागर I इस 15 अगस्त को देश 78 वा स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के अंतर्गत सागर ड्रीम्स प्लेटफार्म पर भी इस बार देश भक्ति के तराने गुनगुनाए गए। प्रतिभागियों ने मेरे देश की धरती .. जैसे सदाबहार तरानों के माध्यम से भारत माता को नमन किया और अमर शहीदों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। यह कार्यक्रम पर्ल पब्लिक स्कूल के सौजन्य से जवाहरलाल नेहरू पुलिस ट्रेनिंग अकादमी, परकोटा में आयोजित किया गया।

यह रहेगी अगली थीम- 

दिल ढूंढता है फ़िर वही फुरसत के रात दिन… (गुलज़ार के गीत)

अपर कलेक्टर एवं जिला पर्यटन संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी रूपेश उपाध्याय ने कहा कि सागर ड्रीम्स, गीत संगीत के माध्यम से सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का माध्यम है। इस बार देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति से सभी प्रतिभागियों ने मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा और अगले कार्यक्रम की थीम ” दिल ढूंढता है फ़िर वही फुरसत के रात दिन… ” (गुलज़ार के गीत) रहेगी।

A 3

 उन्होंने बताया कि निकट भविष्य में इस प्लेटफॉर्म के तहत संगीत को अन्य विधाओं जैसे नृत्य, वादन का भी आयोजन करने की कार्ययोजना है।

कार्यक्रम में शामिल हुए वरिष्ठ नागरिक, पूर्व डीन एवं विभागाध्यक्ष परफॉर्मिंग आर्ट्स, संगीत विभाग और पत्रकारिता डॉ. ललित मोहन ने कहा कि सागर ड्रीम्स से जिले की प्रतिभाओं को अपने आप को प्रस्तुत करने का एक अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के पूर्व जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के अंतर्गत आयोजित किया गया यह कार्यक्रम से पूरे जिले में 15 अगस्त के पूर्व भारत देश वंदन की बेहतरीन शुरुआत है।

इस अवसर पर पर्ल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर धर्मेंद्र शर्मा ने कहा कि, सागर ड्रीम्स जैसे प्लेटफॉर्म सम्पूर्ण सागर जिले के लिए एक अवसर है, जिसमें छुपी हुई प्रतिभाएं सामने आ रही हैं। इन प्रतिभाओं को मौका मिलना , और लोगों का बढ़ चढ़कर इसमें हिस्सा लेना इस कार्यक्रम की सफलता को दर्शाता है।

कार्यक्रम में 6 वर्ष से 14 वर्ष तक के प्रतिभागियों में लक्ष्य सोनी, नैंसी सरवैया , कनिष्का दुबे, अंचल चौरसिया, गीतांशी शर्मा, 15 से 30 वर्ष आयु वर्ग में ऋषभ कुमार वर्मा,यशवर्धन वर्मा, राधिका जैन,विधान चौबे,दिमांश खरारे तथा 30 वर्ष के अधिक आयु वर्ग में आशीष शुक्ला, कीर्ति पाठक, सीमान्त परदेशी, अनिल कुमार गंगवानी, राजू प्रसाद वर्मा ने शामिल रहे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!