धार्मिक स्थलों से हटाए गए लाउडस्पीकर और खुले में मांस, मछली का विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई
जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से खुले में मांस, मछली का विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसके साथ-साथ विभिन्न स्थानों से लाउड स्पीकर हटवाये गए। बुधवार को नगर दंडाधिकारी जूही गर्ग, एसडीएम विजय डेहरिया, निगम उपायुक्त एस एस बघेल ,नगर निगम के दल प्रभारी शईद उद्दीन कुरैशी एवं दल के अधिकारी , कर्मचारियों द्वारा नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर खुले में मांस, मछली विक्रय करने वालों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की गई ।
इस दौरान काकागंज वार्ड स्थित कबीरधाम मछली मार्केट, हनुमान मंदिर काकागंज पुल के पास स्थित दुकान, कृष्णगंज वार्ड बस स्टैंड के सामने दुकान एवं कृष्णगंज वार्ड बजरिया स्थित दुकानों को हटाने की कार्रवाई की गई तथा दुकानदारों को समझाईश दी गई कि पुनः दुकानों का संचालन न किया जाए अन्यथा संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जावेगी । इसके अलावा जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा लाउड स्पीकर को हटाने की कार्रवाई की गई जिसमें शुक्रवारी मस्जिद, तकिया मस्जिद एवं दीनदयाल चौराहा स्थित हनुमान मंदिर से लाउड स्पीकर को हटाया गया ।
निगम आयुक्त चंद्रशेखर शुक्ला ने कहा है कि शासन के आदेश का कड़ाई से पालन किया जाए, खुले में सड़क किनारे मांस- मछली विक्रय करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए अन्यथा कार्य में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जावेगी । उन्होंने निर्देश दिए हैं कि खुले में मांस मछली विक्रय करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जावे तथा जिन जिन स्थानों से खुले में मांस -मछली विक्रय की दुकानों को हटाया गया है उनकी सतत् निगरानी रखें तथा आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त करवाई की जाए।