ज्योति शर्मा/सागर। म.प्र. विधानसभा के शीतकालीन सत्र के चौथे दिन नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने सागर नगर के समीप 15 से 20 किमी. दूरी पर स्थित स्थानों के लिए परिवहन सेवा प्रारंभ कराने के लिए विधानसभा में मामला उठाया। प्रति उत्तर में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि सागर नगर के समीप 15 से 20 किमी. की दूरी के लिए परिवहन सेवाएं प्रारंभ की गई थी। परंतु मान. उच्च न्यायालय जबलपुर की रिट पिटीसन वर्ष 2023 में पारित निर्णय दिनांक 03/11/2023 के अनुपालन में 25 किमी. की परिधि में नगरीय निकायों द्वारा संचालित सिटी बसों पर पूर्व में उच्च न्यायालय द्वारा लगाई रोक लगाई गई थी। इस कारण से बसों का परिचालन बंद है।
इसके साथ ही विधायक लारिया ने नगर पालिका परिषद्/नगर परिषद्/नगर पंचायत के विकास कार्यों के लिए प्रदाय की जाने वाली विशेष निधि के संबंध में, नरयावली विधानसभा में नवीन उच्च दाब उपकेन्द्र की स्थापना कराने एवं लोक निर्माण विभाग, पीआईयू द्वारा भवन निर्माण कार्याें में फ्लायऐश ब्रिक (ईंट) के उपयोग के संबंध में विधानसभा में प्रश्न के माध्यम से विषयों की जानकारी मांगी।
