अवार्ड
शेयर करें

अंतरराष्ट्रीय स्थानीय लेखापरीक्षा केंद्र राजकोट के उद्घाटन समारोह में उपायुक्त श्रीमती हेमलता पटेल ने दी प्रस्तुति

सागरI 18 जुलाई को भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक(CAG) संस्था के तत्वाधान में राजकोट गुजरात में नवस्थापित अंतरराष्ट्रीय स्थानीय लेखा परीक्षा केंद्र का उद्घाटन भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू के करकमलों द्वारा किया गया। प्रधान महालेखाकार कार्यालय परिसर, रेसकोर्स रोड, राजकोट में आयोजित उक्त समारोह में सागर नगर निगम की प्रतिनिधि उपायुक्त वित्त श्रीमती हेमलता पटेल शामिल हुई। मध्यप्रदेश में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नगरीय निकाय  सागर ने उक्त समारोह में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया और समारोह के दौरान सागर नगर निगम उपायुक्त श्रीमती हेमलता पटेल द्वारा दिये गये निकाय की सफलता की कहानियों के प्रस्तुतीकरण को राष्ट्रीय मंच पर सराहा गया।

उत्कृष्ट प्रस्तुतीकरण के बाद भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक गिरीश चंद्र मुर्मू ने सागर निगम उपायुक्त श्रीमती हेमलता पटेल को केस स्टडी तैयार करने के निर्देश दिये जिसे अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखा जायेगा। साथ ही नगर निगम सागर के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक श्री मुर्मू ने उपायुक्त हेमलता पटेल को अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया। राजकोट में प्रस्तुतीकरण देते हुये मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के इस महत्वपूर्ण अवसर को प्रदान करने के लिए उपायुक्त श्रीमती हेमलता पटेल ने सुंदरलाल पटवा राष्ट्रीय नगर प्रबंधन संस्थान, नगरीय प्रशासन एवं विकास, मध्यप्रदेश के निदेशक कैलाश वानखेड़े, जिला कलेक्टर दीपक आर्य, महापौर श्रीमती संगीता तिवारी, निगमायुक्त राजकुमार खत्री का आभार व्यक्त किया। निगमायुक्त राजकुमार खत्री ने इस उपलब्धि के लिए उपायुक्त श्रीमती हेमलता पटेल को शुभकामनायें दीं।

उल्लेखनीय है कि नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक (CAG) संस्था के तत्वावधान में स्थानीय शासन संस्थानों की लेखा परीक्षा के लिए एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र राजकोट गुजरात में स्थापित किया गया है, यह केंद्र राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दोनों तरह के स्थानीय शासन संस्थाओं के आडिट तथा क्षमता निर्माण के लिए उत्कृष्टता केंद्र के रूप में कार्य करेगा । यह राज्यों के जमीनी स्तर पर शासन के मुद्दों को सम्बोधित करने के लिए एक ज्ञान केंद्र तथा थिंक – टैंक के रूप में भी कार्य करेगा।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!