unnamed 1
शेयर करें

कलेक्टर दीपक आर्य ने 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक बहेरिया में चलने वाली पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम की कथा स्थल का निरीक्षण किया। कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम की कथा 24 अप्रैल से प्रारंभ होना है।

342334550 129578210024745 1628655056983487760 n

कलेक्टर दीपक आर्य ने निर्देश दिए कि कथा स्थल, पार्किंग स्थल सहित संपूर्ण परिसर में पेयजल की संपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिसमें कहीं भी कोई भी व्यक्ति को पेयजल में असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि कथा स्थल पर ही 6 बिस्तर का अस्पताल तैयार करें, जिसमें 24 घंटे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाएं, एंबुलेंस मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि कथा स्थल पर सभी तरफ के मार्गों पर पार्किंग बनाई गई है।

342224859 1246135926271065 2550163204528514249 n

पार्किंग स्थल तक पहुंचने के लिए बड़े-बड़े फ्लेक्स लगाएं, जिससे वाहन चालकों को असुविधा का सामना न करना पड़े। पार्किंग स्थल पर पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था की जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि विधुत विभाग द्वारा कथा परिसर में लगाने वाले टेंट के लिए पर्याप्त विधुत व्यवस्था सुनिश्चित कर जनरेटरों की भी व्यवस्था रखें। उन्होंने आयोजक मंडल से कहा कि सभी व्यवस्थाओं में सहयोग कर समिति सदस्यों को व्यवस्थाओं में तैनात करें। निरीक्षण के दौरान तथा आयोजन समिति के भूपेंद्र सिंह बहेरिया, डॉ अनिल तिवारी, पंडित केशव महाराज, अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह कुशवाहा, एसडीएम विजय डहेरिया, सिटी मजिस्ट्रेट राजेश सिंह, सीएमओ श्री यादव सहित समस्त थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!