अवैध गांजा
शेयर करें

आरोपियों से 12 किलो 621 ग्राम अवैध गांजा बरामद

सागर I सागर कैंट थाना पुलिस ने 12 किलो 621 ग्राम अवैध गांजे के साथ आरोपियों को गिरफ्तार किया है I वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित किया गया है कि जिले में किसी भी प्रकार से अवैध मादक पदार्थ की बिक्री,परिवहन एवं भंडारण नहीं होने देना है आदेश के पालन में पूरे जिले में मुखविर तंत्र को अधिक सक्रिय कर अवैध मादक पदार्थ विक्रेता एवं परिवहन करने वालों की जानकारी एकत्रित करने हेतु समस्त प्रकार के प्रयास किये जा रहे थे इसी क्रम में थाना प्रभारी केंट को  विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिलने पर नगर पुलिस अधीक्षक  के निर्देशन में थाना कैंट प्रभारी उप निरीक्षक उत्तमचंद बंशपाल के नेतृत्व में मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर टीम भेजी गई I

जिसमे सागर रेलवे स्टेशन के आगे दिल्ली बिरयानी दुकान के पीछे रेलवे ओवर ब्रिज के पास 1 सचिन पिता प्रीतम अहिरवार उम्र 20 साल 2 राजेन्द्र पिता तुलसी अहिरवार उम्र 20 साल 3 नरेश पिता धीरज अहिरवार उम्र 21 साल तीनों नि. हिंगवानी थाना बटियागढ़ दमोह 4 गुड्डू उर्फ अनिल पिता तुलसी अहिरवार उम्र 23 साल नि. बरा थाना बण्डा जो सभी अलग अलग बैग लिए हुए थे इन सभी के बैगो को चेक करने पर सभी चारो के बेगों में बंद पैकेट पाए गए जिनमें कुल 12 किलो 621 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 240000 /- रूपये का बरामद हुआ जिस पर चारो आरोपियों के विरुद्ध थाना केंट में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर कार्यवाही की जा रही है I

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उत्तमचंद बंशपाल प्र.आर. 19 विनोद विश्वकर्मा, प्रआर. 244 मणिशंकर मिश्रा, आर. 1609 सत्येन्द्र सिंह, आर. 165 विनोद यादव आर. 1562 सौरभ आर. 683 नरेश आर. 188 अयान की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!