सागरI रहली थाना पुलिस ने लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया है I आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार किया है पुलिस के अनुसार दिनांक 10.07.2024 को सूचनाकर्ता जयपाल पिता प्रकाष घोषी उम्र 29 साल नि. ग्राम बगासपुरा ने थाना आकर रिपोर्ट लेख कराई कि ये अपनी बहन मोना घोरी को लेने सागर जा रहा था जो बिहारी ढाबा के पास अज्ञात व्यक्तियों ने गाडी रोककर मोटर साइकल की चाबी निकाल ली एवं मेरा मोबाईल ले लिया मेरी जैब से 6000/रू ले लिये रिपोर्ट पर से अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध कमांक 477/24 धारा 309 (6) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के घटना स्थल का पुलिस द्वारा निरीक्षण किया और आरोपियों की तलाश शुरू की साथ ही मुखबिर मामुर किये गये I जो दिनांक 10.07.2024 को आरोपियों की तलाश उपरांत फरियादी के बताये अनुसार एक व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया जिसके बताये अनुसार आरोपियों की तलाश हेतू अलग-अलग टीमें गठित की जाकर तलाश की गई जो तीनों आरोपियों को दिनांक 10.07.2024 को घटना के 12 घण्टे के अंदर दस्तयाव किया गया एवं घटना के संबंध में पूछताछ की गई जो जिन्होनें उक्त घटना घटिम कर जुर्म स्वीकार करना बताया एवं मोटर सायकल बायपास रोड के पास एक अंदर गली मे छुपाना तथा लूट के पैसे आपस में बांटना बताया जो पूछतंछ कर मेमोरेण्डम लेख कर आरोपी के बताये स्थान बड़गान रोड से एक फरियादी की मोटर सायकल दस्तयाब व नगद 6000/- रूपये जप्त किये किया उपरांत उपरांत आरोपी को गिरफ्तार को कारण व आधार बताकर गिर्पतारी की सूचना उसके परिजनो को दी गई।
प्रकरण में अज्ञात आरोपियों का खुलासा एवं दस्तयाबी करने में पुलिस अधीक्षक सागर अभिषेक तिवारी (भा०पु० से०) के मार्गदर्शन में एवं अति० पुलिस अधीक्षक महोदय लोकेश कुमार सिन्हा, एस०डी०ओ०पी० रहली प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी रहली उप निरीक्षक अधीष कुमरे यो निर्देशन में सउनि. सुरेन्द्र, प्रआर, 709 मनोज, प्रआर, 1045 रविशंकर, प्रआर. 849 जय रैकवार, आर. 1367 खिलान, आर. 1146 अजय, आर. 121 आशीष चौबे, चा.आर. 1682 सुनील दुबे का विशेष योगदान रहा।
