सागर
शेयर करें

सागर/ शहर में लगे अवैध होर्डिंग्स हटाने की मांग को लेकर सागर फ्लैक्स एसोसिऐशन ने कलेक्टर और निगमायुक्त को ज्ञापन दिया है I जिसमें कहा गया है की सागर शहर में 200 होर्डिंग बोर्ड लगे हुये है जिसमे से 150 से अधिक होर्डिंग पूर्णताः अवैध गत 5 वर्षों से लगे हुये है जिसे नगर निगम प्रशासन उक्त अवैध होर्डिंग हटाने की कार्यवाही नहीं कर पा रहा है जिसके चलते नगर निगम सागर को पाँच वर्ष में 1.5 करोड रूपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। बार बार अवैध होर्डिंग हटाने के आदेश के बाद भी कार्यवाही नही की जाती है।

एसोसिऐशन ने ज्ञापन में नगर निगम के सामने एवं बाजू में,रविन्द्र भवन के बाहर एवं स्टेडियम के पार्क में एवं प्राईवेट बस स्टेण्ड पर,तीनमड़िया चौराहे, डफरिन अस्पताल, हनुमान मंदिर के बाजू में एवं परकोटा में, तीनबत्ती मिनिस्पिल स्कूल, पेशाब घर, कटरा बाँच टावर, जय स्तम्भ पर, नमकमंडी प्रसूतिका ग्रह पर,अप्सरा टाकीज के बाजू में, खुरई बस स्टेण्ड, आईटीआई के सामने, भाग्योदय के सामने, नये खुरई स्टॅण्ड पर,मोतीनगर चौराहे पर चारों तरफ,रेलवे स्टेशन के बाहर 15 बोर्ड एक साथ लाईन से निगम की जगह मे,सिविल लाईन चौराहे से जिलापंचायत चौराहा, यूनिवर्सिटी रोड पर तहसीली आईजी बंगला आर्ट एण्ड कॉमर्श कॉलेज तिली चौराहा होते हुये अटल चौराहे पर बहुत संख्या में,चैतन्य हॉस्पिटल, बाघराज रोड, तिली अस्पताल मार्ग सहित नगर के अन्य स्थानों का जिक्र करते हुए शिकायत की हैI निगम द्वारा कुल 40 बोर्ड की अनुमति दी गई है।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!