ऐसी माटी ना भारत के खंड खंड में जन्म दियो विधाता बुंदेलखंड में
सागर के बहेरिया में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस में उन्होंने कथा के वक्ता व श्रोता को कैसा होना चाहिये उनके गुण कैसे होने चाहिए बताया । साथ उन्होंने कहा कि हमे बुंदेली भाषा पर शर्म नहीं बल्कि गर्व होना चाहिए जिसे उन्होंने बुंदेली गीत “ऐसी माटी ना भारत के खंड खंड में जन्म दियो विधाता बुंदेलखंड में” द्वारा समझाया। उन्होंने राधा और मीरा जी का भी प्रसंग सुनाया।