सागरI सांसद लता गुड्डू वानखेड़े ने संसद सत्र के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार से भेंट की I उन्हें सागर संसदीय क्षेत्र में चल रही विभिन्न विकास योजनाओं और सामाजिक न्याय से जुड़े विषयों से अवगत कराते हुए सागर में शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों की जानकारी दी
इस मुलाकात के दौरान सांसद वानखेड़े ने सागर में दिव्यांगजनों के लिए एक विशेष दिव्यांग पार्क के निर्माण की मांग भी रखी। उन्होंने कहा कि सागर क्षेत्र में दिव्यांगजनों की संख्या को देखते हुए उनके लिए एक समर्पित पार्क आवश्यक है। यह पार्क न केवल उनकी शारीरिक और मानसिक आवश्यकता को पूरा करेगा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रोत्साहित करेगा।
मंत्री वीरेंद्र कुमार ने सांसद वानखेड़े की मांग को सकारात्मक रूप से लेते हुए इस दिशा में मंत्रालय की ओर से आवश्यक कदम उठाए जाने का आश्वासन दिया ।
