Screenshot 20250308 133126 Gallery
शेयर करें

पत्रकार ने की थी आत्मदाह की कोशिश

सागर। सागर में पत्रकार के साथ हुई अभद्रता के विरोध में शुक्रवार को दूसरे दिन जिलेभर के पत्रकारों ने एकजुट हो कर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन जारी रखा। आपको बता दे गुरुवार शाम पीड़ित पत्रकार ने आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन उसे बचा लिया गया।

दरअसल, बुधवार को पत्रकार मुकुल शुक्ला अवैध उत्खनन के संबंध में जिला खनिज अधिकारी के कार्यालय में पहुंचे थे। उन्होंने अवैध उत्खनन को लेकर उनसे सवाल किए। तभी दोनों के बीच कहासुनी हुई। अधिकारी ने पत्रकार का मोबाइल छीना और गालीगलौज की। धक्के देकर जाने के लिए कहा। इसके वीडियो भी सामने आए हैं।

1000673395

घटना के बाद जिला खनिज अधिकारी अनित पंड्या ने गोपालगंज थाने पहुंचकर पत्रकार मुकुल शुक्ला के खिलाफ प्रकरण दर्ज करा दिया। वहीं पत्रकार मुकुल शुक्ला थाने शिकायत करने पहुंचे तो जांच का आश्वासन दिया गया। इस बात से नाराज पत्रकारों ने गुरुवार को चक्काजाम कर दिया था। जो दूसरे दिन भी जारी रहा। पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के बाद पत्रकार से किये गये अभद्र व्यवहार पर नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने कड़ी आपत्ति दर्ज की । उन्होंने मुख्यमंत्री को दंडात्मक कार्यवाही के लिए पत्र लिखने के साथ ही चक्काजाम स्थल पर पहुच पत्रकारों को कार्यवाही का आश्वासन दिया। साथ ही कई संगठनों के द्वारा भी पत्रकारों का समर्थन किया गया।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!