पत्रकार
शेयर करें

ज्योति शर्मा/सागर। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रांताध्यक्ष शलभ भदौरिया के निर्देश पर संगठन ने गुरुवार को कलेक्टर संदीप जी.आर. के माध्यम से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया। विगत दिवस मुख्यमंत्री ने संघ की मांग पर घोषणा की है कि पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गई वृद्धि का भार राज्य सरकार उठाएगी। प्रदेश के पत्रकारों से गत वर्षों की तरह ही प्रीमियम लिया जाएगा। साथ ही पत्रकार बीमा योजना में फॉर्म भरने के लिए निर्धारित तिथि 20 सितम्बर से बढ़ाकर 25 सितम्बर 2024 की गई है। इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल ने श्रमजीवी पत्रकारों का पांच लाख का बीमा निशुल्क किये जाने की मांग दोहराई है।

इस दौरान मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ की जिला इकाई सागर के पत्रकार साथियों ने कलेक्टर संदीप जीआर को मुख्यमंत्री के नाम आभार पत्र सौपा। आभार पत्र के दौरान संघ के जिला इकाई महासचिव विजय निरंकारी, जिला इकाई अध्यक्ष गजेंन्द्र ठाकुर, संभागीय कार्यकारी अध्यक्ष दीपक सरवरिया, कार्यकारी जिला अध्यक्ष देवेन्द्र कश्यप, संगठन के पदाधिकारी में कोषाध्यक्ष शिवम साहू, आशुतोष सोनी, चंद्रेश यादव, अभिषेक रजक,राजेश पाराशर, आदित्य यादव, सोनू कुशवाहा, हेमंत लड़ियां, तालिब खान, चंद्रेश यादव,विशंम्बर नामदेव, डॉ आर एन सिलाकरी, चंद्रशेखर मौर्य, हरगोविंद प्रजापति, प्रदीप कुमार,महेंद्र साहू, प्रेमराज सेन, महेश रजक सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित थे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!