सोमवार से सागर के बहेरिया में बागेश्वर धाम सरकार पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के मुखारविंद से होने वाली श्रीमद्भागवत कथा प्रारंभ हुई। कथा का प्रारम्भ पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने श्रीमद्भागवत के महत्व को समझाते हुए किया । उन्होंने कहा कि भगवान की भक्ति ही भागवत है और भागवत ही भक्ति है और भक्ति ही भक्त है और भक्त ही भगवान है।
कथा के पूर्व कलश यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
कथा से पहले कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस मौके नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पं धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री जी की कथा आयोजन के लिए निकली गई कलशयात्रा का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने श्रीमद्भागवत को अपने सिर पर विराजमान किया। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से 24 से 30 अप्रैल तक आयोजित होने वाली भागवत कथा में शामिल होकर धर्मलाभ लेने की अपील की है।
बागेश्वर धाम सरकार की कलश यात्रा में जनसैलाब उमड़ा। साथ ही भव्यता के साथ भक्ति के रूप में अलग – अलग झलकियाँ भी कलश यात्रा में दिखी ।