सागर के शाहगढ़ थाना क्षेत्र के हीरापुर में स्थित जानकी रमण मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले 4 चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार 21 सितंबर को मंदिर के पुजारी हरगोविंद पाठक ने थाना शाहगढ़ में शिकायत की थी। शिकायत में बताया कि रात के समय मंदिर में चोरी हो गई है। बदमाश मंदिर का ताला तोड़कर भगवान के ऊपर लगे चांदी के तीन छत्र, कान के कुंडर और चांदी के धनुष बाण लेकर भागे हैं। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों से पूछताछ में पुलिस ने मंदिर से चोरी गए एक लाख रुपए कीमत के चांदी के आभूषण व चोरी में प्रयुक्त औजार, बाइक बरामद की है।
पुलिस ने बताया कि मंदिर से चोरी के आरोप में संदेही गढ़ाकोटा के मोठार गांव निवासी रोहन उर्फ दाऊ उर्फ तावड़े पिता साहब सिंह गौड़, नवलपुर गांव निवासी छोटू पिता राजकुमार लोधी, मोठार निवासी चार्ली पिता हरिदास अहिरवार और लक्ष्मीनगर मकरोनिया निवासी प्रिंस पिता राजेश बाल्मीकि को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल की।
