श्रीराम कथा
शेयर करें

आज निकलेगी कलश यात्रा

ज्योति शर्मा/सागर। राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू के मुखारबिंद से भगवान श्री राम की कथा श्रवण करने का अवसर एक बार फिर सागर वासियों को मिलने जा रहा है।
शहर के खेल परिसर के बाजू वाले मैदान में 15 से 21 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक श्रीराम कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस पवित्र कथा में राष्ट्रीय संत चिन्मयानंद बापू भगवान श्री राम की सुंदर एवं दिव्य कथा का गान करेंगे। यह उनकी 579वीं कथा होगी, जिसमें वे अपनी अमृतवाणी से धर्म, संस्कृति और श्रीराम के आदर्शों का प्रचार करेंगे।

आज निकलेंगी भव्य कलश यात्रा

इस आयोजन से पूर्व,आज 14 दिसंबर को दोपहर 2 बजे रामबाग मंदिर से एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। इस यात्रा में 1100 महिलाएं सिर पर कलश लेकर मंगलगान करेंगी। साथ ही, बुंदेलखंडी नृत्य कलाकार, विभिन्न आखड़े, बुंदेली संस्कृति को प्रदर्शित करती झांकियां और शहर के संगठनों के प्रतिनिधि इसमें भाग लेंगे। यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी।
विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट शाखा सागर के अध्यक्ष शिवशंकर मिश्रा,मुख्य यजमान डॉ अनिल तिवारी ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी दी। इस अवसर पर आयोजन समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे।
आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे इस पावन कथा में शामिल होकर धर्म और आध्यात्मिकता का लाभ उठाएं।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!