वैश्य कुंभ
शेयर करें

 सागरI वैश्य महा सम्मेलन की संभागीय कोर ग्रुप बैठक का आयोजन सागर में हुआ। सागर जिला जोकि संगठन की दृष्टि से संभाग में परिणत हो गया है एवं उसके तीन जिले सागर, शाहगढ़ एवं बीना बन गए हैं। परिसीमन के पश्चात तीनों जिलों के प्रमुख पदाधिकारी की प्रथम संभागीय राउंड बैठक का आयोजन हुआ।  प्रदेश के सह संगठन मंत्री राजकुमार गुप्ता, प्रदेश महामंत्री निकेश गुप्ता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मलैया ने  बैठक में भाग लिया। इस संभागीय बैठक में संगठन को पुनर्गठित कर गतिविधियों को तेज करने एवं तहसील स्तर पर वैश्य समाज के सम्मेलन कराने की कार्य योजना तैयार की गई। राजकुमार गुप्ता ने कहा कि वैश्य महासम्मेलन संगठन सबसे ज्यादा आजीवन सदस्यता वाला प्रदेश का सबसे बड़ा सामाजिक संगठन है इसके कुल 60 हजार सदस्य सशुल्क इसमें शामिल होते हैं। इसकी जड़े ग्राम पंचायत स्तर तक फैली हुई है। निकेश गुप्ता ने कहा कि पूरे जिले में वेश्यों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए वेश्यों को  एकजुट कर सम्मेलनों का आयोजन हर तहसील स्तर पर किया जाएगा। सागर में भी इसका आयोजन सभी घटक जैन, सोनी, साहू, केसरवानी गहोई, अग्रवाल, ताम्रकार, असाटी, नेमा, कलचुरी समाजों को एकजुट कर वृहत रूप में  अगले माह किया जाएगा। कपिल मलैया ने पिछले दिनों किए गए रचनात्मक कार्य की तारीफ करते हुए सभी वैश्य  जनों से आगामी सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की। कार्यक्रम की शुरुआत माँ लक्ष्मी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। स्वागत भाषण संभागीय अध्यक्ष गिरजेश सोनी ने दिया एवं संगठन में सोनी समाज के योगदान की भी चर्चा की।

प्रदेश महामंत्री युवा इकाई सचिन जैन स्पोर्ट्स संरक्षक  हेमचंद बजाज, जिला संयोजक शिक्षा प्रकोष्ठ मोहन अग्रवाल ने भी अपने विचार रखें। सागर जिला प्रभारी श्रेयांश जैन एवं जिला अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने अति शीघ्र सागर की बैठक बुलाकर उसमें वैश्य पंचांग विमोचन करने एवं आगामी सम्मेलन की तैयारीयों को शुरू करने की बात कही। जिला संगठन मंत्री आलोक जैन ने सभी तहसीलों के प्रभारी की घोषणा की। बैठक में  तीनों जिलों के वरिष्ठ, महिला एवं युवा इकाई के अध्यक्ष, प्रभारी एवं महामंत्रियों ने भागीदारी की। आमंत्रित अतिथियों की स्वागत व्यवस्था युवा संभागीय अध्यक्ष नितिन जैन एवं जिला अध्यक्ष विकास केसरवानी ने संभाली। मंच संचालन महामंत्री अतुल ताम्रकार एवं मनोज भाई जी ने संयुक्त रूप से किया। आभार प्रशांत जैन ने माना। बैठक में संदीप बबलू सिनेमा, सुधा रूसिया, मनोज अग्रवाल कमल देवड़िया, निक्की बृजपुरिया, आदेश जैन, राकेश निश्चय, प्रीति जैन पटवारी, दीप्ति गुप्ता, अनीता जैन सरिता जैन, वरुण सोनी, संदीप अग्रवाल, अंशुल मिड़ला, समीर जैन, अखिलेश समैया, राजकुमार झुड़ेले, बद्री विशाल साहू, शरद गुप्ता, सुरेश चंद्र जैन, अनुराग झुड़ेले, नीरज गुप्ता आदि उपस्थित थे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!