लंबित समस्याओं का समाधान नहीं होने से आक्रोशित पेन्शनर्स ने विरोध व्यक्त कर आगामी चुनाव में
शासन के विरुद्ध कार्य करने के साथ गगन भेदी नारे लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया
पेन्शनर्स एसोसियेशन मध्यप्रदेश जिला शाखा सागर की मासिक बैठक का मंगलवार 4 सितम्बर 2023 को श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर पुरानी कलेक्ट्रेट परिसर में प्रान्तीय संगठन सचिव एवं अध्यक्ष जिला शाखा सागर हरिओम पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
सर्वप्रथम राज्य परिवहन निगम के पेन्शनर्स ने पेन्शनर्स एसोसियेशन मध्यप्रदेश में सम्मिलित होकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया। बैठक में राज्य शासन द्वारा इनके साथ किये जा रहे अन्याय पर क्षोभ व्यक्त कर संघर्ष का आश्वासन दिया ।
बैठक में उपस्थित पेन्शनर्स ने मध्यप्रदेश राज्य शासन द्वारा पेन्शनर्स एवं परिवार पेन्शनर्स को 01 जुलाई 2022 एवं 01 जनवरी 2023 से लंबित 38 प्रतिशत एवं 42 प्रतिशत मँहगाई राहत के आदेश अलग अलग तिथियों में जारी कर खण्डित तिथि 01जुलाई 2023 से क्रमशरू 05 प्रतिशत एवं 04 प्रतिशत मँहगाई राहत में वृद्धि करने के आदेश जारी कर पेन्शनर्स एवं परिवार पेन्शनर्स को 18 महीने के एरियर्स से वंचित कर पेन्शनर्स एवं परिवार पेन्शनर्स को हजारों रुपयों की नुकसान करने पर असंतोष व्यक्त कर शासन के विरुद्ध गगन भेदी नारे लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त करते हुये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान से पेन्शनर्स के लिये जारी मँहगाई राहत के आदेश में संशोधन कर एरियर्स सहित जुलाई 2022 एवं जनवरी 2023 से आदेश जारी करने हेतु वित्त विभाग को निर्देश दिये जाने की माँग की है । मध्यप्रदेश शासन द्वारा जनवरी 2019 से विगत पाँच वर्षाे में लगातार केन्द्रीय तिथि से मंहगाई राहत प्रदान नहीं कर पेन्शनर्स एवं परिवार पेन्शनर्स को हजारों रुपयों की आर्थिक हानि पहुँचाने , राज्य पेन्शनर्स को केन्द्रीय स्वास्थ्य योजना (सीजीएसएच) के अनुरुप निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध नहीं करने , मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 (6) विलोपित नहीं करने , छठवें वेतनमान का 32 माह तथा सातवें वेतनमान का 27 माह के एरियर्स का भुगतान नहीं करने , 30 जून को सेवानिवृत्त होने पर एक वेतनवृद्धि का लाभ नहीं देने पर राज्य पेन्शनर्स में घोर असंतोष व्याप्त हो रहा है । पेन्शनर्स की समस्याओं के समाधान की दिशा में शासन का दृष्टिकोण कतई उदार नहीं होने से पेन्शनर्स अत्यधिक व्यथित हैं , उनमें घोर निराशा एवं आक्रोश व्याप्त है । बैठक में 150 से भी अधिक उपस्थित पेन्शनर्स ने एक स्वर में सरकार को सबक सिखाने का संकल्प लेते हुये स्पष्ट किया कि सरकार पेन्शनर्स को निरीह और कमजोर समझने की भूल नहीं करें , हर एक पेन्शनर्स अपने परिवार के मुखिया होकर प्रत्येक जिले में चालीस -पचास हजार मतों को प्रभावित कर जीत – हार के समीकरण को प्रभावित करने में सक्षम है ।
संभागीय अध्यक्ष ब्रजबिहारी उपाध्याय ने बैठक का संचालन एवं अरविन्द चौबे सचिव जिला शाखा सागर ने आभार व्यक्त किया। बैठक में ब्रजबिहारी उपाध्याय संभागीय अध्यक्ष, हरिओम पाण्डेय संगठन सचिव एवं अध्यक्ष जिला शाखा सागर सहित सुदामा प्रसाद रैंकवार प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी, बलराम शांडिल्य कार्यकारी अध्यक्ष, रघुनन्दन तिवारी उपाध्यक्ष, अरविन्द चौबे सचिव जिला शाखा, सुरेन्द्र शुक्ला, अनिल भट्ट, श्यामकान्त तिवारी, अशोक सिंह चौहान, एस.के. कुरैशी, श्रीमती पुष्पा केशरवानी, शिवराज सिंह ठाकुर, भरत सिंह ठाकुर, राजेश दुबे, सत्यनारायण सोनी, रामगोपाल यादव, सुखराम ठाकुर, विजय कुमार मिश्रा, एन. आर. श्रीवात्री, अशोक कुमार सोनी, के. के. मिश्रा, विष्णु प्रसाद चौबे, राजेन्द्र सिंह चन्देल, आर. के. सोनी, एस. एन. मिश्रा, पी.सी. जैन, ए. पी. सक्सेना, आर. के. पाठक, एस. के. सक्सेना, जी. पी. पाण्डेय ने भी विचार व्यक्त किये। बैठक में 150 से भी अधिक पेन्शनर्स उपस्थित थे।
