सागरI नई दिल्ली में केंद्रीय मंत्री माननीय पियूष गोयल एवं उनकी धर्मपत्नी सीमा गोयल द्वारा ‘एक पार्टी – एक परिवार’ की अवधारणा को सशक्त करने की मंशा से अपने निवास पर आयोजित “कमल सखी मंच” कार्यक्रम किया गया, कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी भाग लिया। इस कार्यक्रम में सागर सांसद डॉ. लता वानखेड़े सहित भाजपा परिवार की सभी महिला सांसद उपस्थित रहकर अपने विचारों का आदान-प्रदान किया।

दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री निमूबेन बांभणिया के निवास पर डॉ. वानखेड़े ने मुलाकात की इस मुलाकात के दौरान सांसद कंगना राणावत, राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार, एवं सुमित वाल्मीकि उपस्थिति रही जिन्होंने मंत्री महोदय से विभिन्न विकास कार्यो के संबंध में चर्चा की और अपने अनुभव साझा किये।