संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती के अवसर पर खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने मकरोनिया बड़तूमा पहुंचकर संत रविदास जी को पुष्प अर्पित किए साथ ही 100 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे मंदिर एवं संग्रहालय स्थल का निरीक्षण किया एवं आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित इंजीनियरों को निर्देश दिए कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय सीमा में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सागर ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारतवर्ष के लिए यह भव्य एवं दिव्य मंदिर होगा। उन्होंने कहा कि मंदिर एवं संग्रहालय बन जाने के बाद यहां संत शिरोमणि रविदास जी के अनुयाई सहित संपूर्ण भारतवर्ष के लोग यहां आकर उनके संबंध में जानकारी प्राप्त करेंगे एवं उनके विचारों से अवगत होंगे। उन्होंने कहा कि मंदिर एवं संग्रहालय बन जाने से रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।

इस अवसर पर गौरव सिरोठिया, नगर पालिका अध्यक्ष मिहीलाल, डॉ अनिल तिवारी, नितेश गुप्ता, नरेंद्र अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर दीपक आर्य, मध्य प्रदेश टूरिज्म विभाग के अधिकारी मनीष डेहरिया, पवन धाकड़ सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
