401668212 747463187425076 1159378817268020021 n
शेयर करें

मिलावट से मुक्ति अभियान और आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर दीपक आर्य के निर्देशानुसार, खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला सागर द्वारा लगातार खाद्य प्रतिष्ठानों, मिठाई निर्माता, विक्रेताओं की जांच की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 11 नवंबर 2023 को बीना पुलिस द्वारा शंका के आधार पर सामवेद रोडलाइन्स ग्वालियर के ट्रक को रोका गया जिसमें गुड्स के सामान के बीच में मावा छुपा कर लेकर जाया जा रहा था जिसकी सूचना मिलते है रात्रि में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रीती राय पहुंची और ट्रक के अंदर छुपाकर ले जाया जा रहा मावा का निरिक्षण किया और प्लेन पॉलिथीन में पैक मावा और राधिका ब्रांड मावा का विधिवत नमूना लिया गया और कुल 546 किलो राधिका ब्रांड मावा और 420 किलो प्लेन पॉलिथीन में पैक मावा को अधिनियम अनुसार जप्त कर कोल्ड स्टोरेज में सुरक्षित रखवाया गया है उक्त नमूनों को परीक्षण हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल भेजा गया है एवं जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी। त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए विभाग द्वारा कार्यवाही सतत जारी रहेगी।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!