सागरI सागर लोकसभा क्षेत्र के निर्वाचन के लिए 6 मई को मतदान सामग्री का वितरण होगा। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि भी तेज गर्मी को देखते हुए अधिकारी-कर्मचारियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी को निर्देशित किया गया कि शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज मे सामग्री वितरण स्थल एवं जमा स्थल पर अस्थाई अस्पताल स्थापित किया जाए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तिमोरी के द्वारा आज सामग्री वितरण एवं जमा स्थल पर अस्थाई अस्पताल स्थापित किया गया है। जिसमें 24 घंटे डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, दवा, एंबुलेंस के साथ भी उपलब्ध रहेंगी। अस्थाई अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।
