सागर। बसंत पंचमी मां सरस्वती प्रकट उत्सव पर सारस्वत ब्रह्म भट्ट ब्राह्मण सभा की बैठक मकरोनिया में आयोजित की गई । बैठक में बसंत पंचमी पर सामाजिक बंधुओ ने माता सरस्वती का पूजन किया। काफी लंबे समय बाद आयोजित इस बैठक में सारस्वत ब्रह्म भट्ट ब्राह्मण सभा के गठन पर भी चर्चा की गई। बैठक में तय हुआ कि अब प्रत्येक माह यह बैठक आयोजित की जाएगी और संगठन का विस्तार भी किया जाएगा । बैठक को गणेश प्रसाद शर्मा, अमित भट्ट, राकेश शर्मा मां साहब आदि ने संबोधित किया। संचालन हेमंत कुमार भट्ट ने किया और अंत में सभी का आभार राहुल शर्मा डीडी नगर द्वारा व्यक्त किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से पवन शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा, राजाराम शर्मा सरपंच, ज्ञानचंद शर्मा, जागेश्वर शर्मा, अमित ब्रह्म भट्ट, राजेंद्र शर्मा, राहुल शर्मा, पामाखेड़ी प्रमोद शर्मा , गौरव शर्मा,शरद शर्मा पामाखेड़ी हीरालाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।