रहली विधानसभा क्षेत्र की सिद्ध क्षेत्र टिकीटोरिया में मध्य प्रदेश का पहला आधुनिक अंतरराष्ट्रीय तकनीक से बना रोपवे तैयार होने जा रहा है जिसका भूमि पूजन गुरुवार को लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने किया। यह रोपवे 17 करोड़ 28 लाख रुपए की लागत से 18 माह में बनकर तैयार होगा। भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री भार्गव ने कहा कि सिद्ध क्षेत्र टिकीटोरिया में मध्यप्रदेश का पहला अत्याधुनिक सुरक्षित अंतरराष्ट्रीय तकनीक से रोपवे का निर्माण किया जा रहा है।

भूमि पूजन के अवसर पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि मेरे 40 वर्षों का सपना आज पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि जब भी मैं मैहर एवं सलकनपुर जाता था तब मेरे विचार में आता था कि मेरे विधानसभा क्षेत्र टिकीटोरिया में भी इस प्रकार का रोप वे तैयार हो। इसी संकल्प एवं भावना से मध्य प्रदेश का पहला अत्यधिक अंतरराष्ट्रीय तकनीक से यह रूप भी तैयार होगा जिसमें मेट्रो ट्रेन की बोगी की तर्ज पर 40 तीर्थ यात्रियों को माता के दर्शन के लिए आ जा सकेंगे।
साथ ही उन्होंने कहा की आज रहली विधानसभा में चारों तरफ फोर लाइन सड़क तैयार की जा रही है जिससे आवागमन सुगम बन रहा है और क्षेत्र प्रगति कर रहा है । उन्होंने कहा कि मैं अपने जीवन की 40 वर्ष से अधिक का समय आप लोगों को दिया है और अपने जीवन की अंतिम सांस तक देता रहूंगा ।
इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अवधेश हजारी, राजेंद्र जारोलिया, सुरेश कपासिया,नरेश सोनी, देवराज सोनी, अमित नायक, अनु विभागीय अधिकारी गोविंद दुबे, प्रकाश मिश्रा, राजेश पांडे, साहित्य तिवारी, नितिन भरबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी मौजूद थे।
अंतरराष्ट्रीय फेनिकुलर तकनीक से तैयार होगा रोपवे
टिकीटोरिया धाम में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय की सहायता से अंतरराष्ट्रीय फेनिकुलर तकनीक से रोपवे बनाया जाएगा। लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि रहली विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध देवी सिद्ध पीठ टिकीटोरिया धाम में देवी के दर्शन, पूजन, आराधना, उपासना के लिए आने वाले श्रद्धालुओं, बुजुर्गों, महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों और बीमारों की सुविधा के लिए रोप-वे का शिलान्यास किया जा रहा है। नवरात्र के पर्व पर माता मंदिर में हजारों भक्त रोजाना पहुंचते हैं। जिससे उन्हें आवाजाही में सुविधा मिलेगी।
