सागर ब्लॉक के सिरोंजा स्थित सिद्ध धाम मंदिर में जन सेवा मित्रों ने आज मिलकर सुंदरकांड का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सभी ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के धार्मिक पर्व को मनाने के लिए यह कार्यक्रम किया गया, जिसमे सभी सागर ब्लॉक के जनसेवा मित्रों की उपस्थिति दर्ज की गई ।

कार्यक्रम में रंगोली बनाकर , दीपक प्रज्वलित कर राम नाम की आकृति उकेरी, सामूहिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ और हनुमान चालीसा पाठ और रामधुन का कार्यक्रम किया। इस नवाचार से समाज में एक सकारात्मक ऊर्जा और भारतीय संस्कृति को बढ़ाने का प्रयास किया।
