गढाकोटाI राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार महेश कुमार शर्मा प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष के मागर्दशन में, अजय सिंह जिला न्यायाधीश/सचिव, के दिशा-निर्देशन में,सोनल सिंह जादौन, व्यवहार न्यायाधीश/अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति गढ़ाकोटा एवं अम्बर श्रीवास्तव, अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश गढाकोटा की उपस्थिति में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ न्यायाधीशगण एवं अधिवक्तागण द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर मार्ल्यापण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।
लोक अदालत में व्यवहार न्यायालय गढ़ाकोटा में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक, वैवाहिक, एन.आई. एक्ट के प्रकरणों के साथ ही तहसील गढ़ाकोटा अंतर्गत बैंकों के प्री-लिटिगेशन, नगर पालिका के जलकर एवं सम्पत्ति कर के प्रकरण का निराकरण किया गया। लोक अदालत में सिविल न्यायालय गढ़ाकोटा में लंबित प्रकरणों में से 44 प्रकरण रैफर्ड किये गये जिनमें से 24 प्रकरणों का निराकरण किया गया। एन.आई. एक्ट के 02 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिससे 3,07,432/- रूपये की राशि अवार्ड की गयी। साथ ही बैंको के 13 प्रीलिटिगेशन प्रकरण का निराकरण किया गया, जिससे 9,51,500/- रूपये की राशि अवार्ड की गयी।
इसी प्रकार नगर पालिका परिषद गढाकोटा के संपत्ति कर एवं जल कर के कुल 185 प्रकरणों में से 112 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिससे 3,83,114/- रूपये की राशि अवार्ड की गयी। नेशनल लोक अदालत के उद्घाटन समारोह में जमील कुरैशी, अध्यक्ष अधिवक्ता संघ गढ़ाकोटा, कार्यकारिणी के सदस्यगण तथा अधिवक्तागण, धनंजय गुमास्ता, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, तहसील विधिक सेवा समिति शिविर प्रभारी सचिन साहू, नायब नाजिर संतोष रजक, आई.टी. असिस्टेंट परिमेश साहू, न्यायालयीन कर्मचारीगण, बैंकों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, नगरपालिका के कर्मचारीगण की उपस्थिति रही। इस प्रकार उक्त नेशनल लोक अदालत में पक्षकारों ने आपसी समझौते के आधार पर बड़ी संख्या में अपने प्रकरणों का निराकरण करवाते हुए लाभ प्राप्त किया।
कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त सागर आज नेशनल लोक अदालत के माध्यम से जिगीत्सा हेल्थ केयर लिमिटेड 108 एम्बुलेंस, के 08 कर्मचारियों को उपदान भुगतान अधिनियम के अंतर्गत राशि 3,14584/- रुपए का भुगतान कराया गया, प्रत्येक कर्मकारी को राशि,39323/- का भुगतान कराया गया।
