सागर। कलेक्टर संदीप जी आर की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समय-सीमा संबंधी लंबित प्रकरणों की विस्तार से समीक्षा की गई और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सर्वप्रथम सीएम मॉनिट और सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। इस दौरान कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का गंभीरता के साथ समय सीमा में तत्परता से निराकरण किया जाये। सभी अधिकारियों को 50 एवं 100 दिवस से अधिक की लंबित शिकायतों पर विशेष ध्यान देकर निराकरण करने के निर्देश दिये गये। उन्होंने कहा कि शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए संतुष्टि पूर्ण रूप से निराकरण कराएं।