सागर । जिले में बन रहे सीएम राइस विद्यालय का निर्माण समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराएं एवं सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में बनने वाले विद्यालयों की लगातार मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में सोलर लाइट की भी व्यवस्था सुनिश्चित की जावे जिससे कि विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में शैक्षणिक कार्य प्रभावित न हो। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को भी विजिट कराएं जिससे कि जो कमी अभी रह गई है उसे समय में पूर्ण कराया जा सके। उन्होंने एसडीएम को निर्देशित किया कि सभी एसडीएम निरीक्षण करें एवं मुख्य रूप से प्रकाश व्यवस्था में उपयोग की जाने वाली वायरिंग, स्विच, शौचालय में उपयोग होने वाले नल, प्रेशर, आदि की गुणवत्ता की जांच करें।
क्लास रूम में उपयोग होने वाली स्मार्ट क्लास के लिए प्रोजेक्टर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने निर्देश दिए की शौचालय में लगने वाली पाइप अंडरग्राउंड रहे जिससे टूट-फूट न हो।
