सागरI सीएम राइज विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों मे अकादमिक गतिविधियों के अतिरिक्त प्रतिभा को पहचान कर उनकी रूचि को निखारने के लिए विद्यालयों में समर कैम्प का आयोजन शाला स्तर पर संचालित किया गया है। इसके आयोजन से विद्यार्थियों में रचनात्मक-सृजनशीलता कला-कौशल के विकास के साथ ही साथ 21वीं सदी के विभिन्न कौशलों जैसे टीमवर्क समस्या समाधान, आपसी सामंजस्य, तार्किकता आदि के गुणों का भी विकास होता है। समय कैम्प का उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य विनय कुमार दुबे, प्रधानाध्यापक राकेश जैन, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से किया गया । मंच का संचालन आरती गौतम एवं अमित दुबे द्वारा किया गया। समर कैम्प से संबंधित जरूरी बाते बताई गई एवं छात्राओं का उत्साहवर्धन किया गया।
समर कैम्प में होने वाली गतिविधिया

डाली राज द्वारा बच्चो को लोक गायन, मुस्कान विश्वकर्मा द्वारा लोकनृत्य, अनामिका गुरू द्वारा रंगमंच, नीरज श्रीवास्तव, शैलेन्द्र जाटव एवं अंकिता पाण्डे द्वारा स्पोट्स की गतिविधियों कराई गई जिसमें बॉलीबाल, फुटवाल, चेस, केरम, बैडमिंटन आदि खेल संबंधी गतिविधियों को संचालित किया गया। शुभम विश्वकर्मा द्वारा मधुवनी पेंटिंग, क्राफ्ट, स्केचिंग गतिविधियों से छात्राओं को प्रशिक्षित किया। मधुवनी पेटिंग बिहार की लोक कला है जिसकी संपूर्ण जानकारी के बारे में छात्राओं को अवगत कराया गया जिसे छात्राओं ने बडे ही उत्साहपूर्वक सीखा। जुगल जोगी द्वारा समर कैम्प संबंधी गतिविधियों में अपनी सहभागिता निभाई। विद्यार्थी बडे ही उत्साहपूर्वक इस समर कैम्प में भाग ले रहे है। समर कैम्प का आयोजन प्राचार्य विनय कुमार दुबे के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। इस कैम्प में पिंकी अग्रवाल, शैलेन्द्र जाटव, राजेश अहिरवार, जगदीश अहिरवार, यशवंत शर्मा, वृजेश जैन, अशोक प्रजापति, सौरभ रैकवार, वर्षा लारिया व अन्य शिक्षकों, अभिभवकों एवं छात्राओं की सहभागिता रही।
