सागर । कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा, सीपीआर देकर बचाई थी शिक्षक की जान बचाने वाली शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनिया चिखली की छात्रा निशिका यादव व प्रतीक्षा विश्वकर्मा को कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को सम्मानित किया जाएगा।
कलेक्टर संदीप जी आपने बताया कि विद्यालय की छात्राओं द्वारा शिक्षक की जान बचाने का जो कार्य किया गया है वह सराहनीय है और उनके कार्य से न केवल एक शिक्षक की जान बची है बल्कि पूरे परिवार ने राहत की सांस ली। बच्चियों के द्वारा किया गया प्रयास अत्यंत सराहनीय है।
उन्होंने बताया कि सभी विद्यालयों में निर्देश दिए गए हैं कि विद्यालयों छात्र-छात्राओं को डॉक्टर बनने की प्रेरणा के लिए सभी विद्यालयों में ’’मैं डॉक्टर बनूंगा, मैं डॉक्टर बनूंगी’’ सेल्फी प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि सेल्फी प्वाइंट बनने से छात्र-छात्राओं में मनोबल बढ़ेगा और अच्छी पढ़ाई कर डॉक्टर बनने के लिए तैयारी शुरू करेंगे।