नरसिंहपुर/गोटेगांव करकबेल के समीप ग्राम ढाना में चल रही श्रीमद् भागवत कथा का आज मंगल में विश्राम संपन्न हुआ ,वृंदावन से पधारे हुए कथा व्यास पंडित अमित कृष्ण शास्त्री जी महाराज की अमृतवाणी में सुंदर सुदामा चरित्र परीक्षित मोक्ष के साथ कथा ने विश्राम लिया पूज्य ब्यास जी महाराज ने बताया कि सुदामा जी महाराज पंडित विद्वान थे आज समाज में उनके प्रति जो भाव हैं सुदामा जी का स्वभाव बिल्कुल इससे विपरीत है ,टीवी सीरियलों के चलते हमारी बुद्धि कुंठित हो गई है जिसके कारण हम देवर्षी सेनारद जी सुदामा जी के प्रति कुछ अलग ही बुद्धि लिए हुए बैठे हैंI
आज हमें आवश्यकता है अपने धर्म ग्रंथो में जिस प्रकार से ऋषियों का मुनियों का संतों का ब्राह्मणों का स्वरूप बताया गया है उसे धारण करने की । सभी न खूब आनंद को प्राप्त किया और कन्या भोजन भंडारे के साथ कथा का मंगल में विश्राम संपन्न हुआ I
