स्वर्गीय विठ्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान इंदौर व सागर का आयोजन 14 सितंबर को; गायक साईराम अय्यर व कलाकार देगे प्रस्तुति सम्मान समारोह भी
सागर। सागर के गौरव गीतकार राजनेता व संस्कृति धर्मी स्वर्गीय विट्ठल भाई पटेल की स्मृति में 14 सितंबर को शाम 7 बजे से संगीत संध्या एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। पद्माकर सभागार मोती नगर सागर में आयोजित सुरों से सजी इस महफिल में एक साथ कई आवाजों में गाने वाले गायक साईराम अय्यर अपनी प्रस्तुति देंगे। अय्यर के साथ गायिका इशिता विश्वकर्मा, गायक अनिल श्रीवास्तव व इकबाल खान भी संगीत संख्या में अपने सुरो से रोमांचित करेंगे।

इस मौके पर साहित्य, पत्रकारिता, फिल्म समाज सेवा आदि विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन स्वर्गीय विठ्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान इंदौर व सागर के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। स्व. विट्ठल भाई पटेल सांस्कृतिक प्रतिष्ठान के संयोजक ललित अग्रवाल, डॉ अंकलेश्वर दुबे अन्त्री, सुनील भाई पटेल, अजय दुबे साई वाटिका एवं अभिषेक गौर ने बताया कि स्वर्गीय विठ्ठल भाई पटेल की रचना धार्मिता को समर्पित पह कार्यक्रम 2014 से अब तक (करोना काल को छोड़कर) हर साल इंदौर में आयोजित किया जाता रहा है जिसमें अनेक कलाकारों की प्रस्तुति और कई हस्तियों का सम्मान हो चुका है।

इस साल 2025 का आयोजन भैया स्वर्गीय विठ्ठल भाई पटेल की जन्म व कर्म स्थली सागर में किया जा रहा है। कई टीवी चैनल पर आवाज का जादू बिखेर चुके आशीश दबे कार्यक्रम के सूत्रधार होंगे और संगीत संयोजन करेंगे। ख्यात म्यूजिक अरेंजर योगेश पाठक की 10 सदस्यीय टीम गीतों को अपनी साजकारी से सजाएंगे।
कार्यक्रम में इंडियन ऑयल एव होटल रियार्थ इन की सहभागिता है। संयोजन ललित अग्रवाल ने बताया कि बीते 11 वर्षों से हमारा प्रतिष्ठान भैया की यादों को समर्पित संगीत और साहित्य का कार्यक्रम आयोजित कर रहा है। उन्होंने कहा कि यह बहुत सुखद है कि इस वर्ष यह आयोजन भैया विट्ठल भाई के ग्रह नगर सागर में हो रहा है। इसकी खास वजह यह भी है कि यह महान कार्यक्रम शो मेन राज कपूर के जन्म शताब्दी वर्ष को समर्पित है।
भैया विठ्ठल भाई और अभिनेता राज कपूर की प्रगाढ़ता और प्रेम को आप सभी भली भांति जानते है। उन्होंने कहा कि विठ्ठल भाई की चर्चा, फिल्म बॉबी के सुपर हिट गीत झूठ बोले कौआ काटे के लिए ही ज्यादा होती है लेकिन महाकवि स्वर्गीय शैलेंद्र जी की चर्चित फिल्म तीसरी कसम के निर्माण में विट्ठल भाई का भावपूर्ण योगदान था। हमारा प्रयास यही है कि एक ईमानदार जननेता और जनकवि के रूप में विठ्ठल भाई पटेल की स्मृतियों को संजोकर अविस्मरणीय बनाया जाए । आने वाले समय में यह आयोजन देश के अन्य प्रमुख नगरों में भी करने का प्रस्ताव है।
ये हैं भैया की याद के आयोजन के कलाकार
साईराम अय्यर भारत के लाइव स्टेज शोज के ऐसे बेजोड़ कलाकार जिन्हें ईश्वर ने एक ही गले से पुरुष और महिला स्वर के गीत गाने का हुनर बख्शा है, यानी वे कोई युगल गीत गाते हुए रफी-लता को एक साथ सुना सकते है, आपको चौंका सकते हैं दुनिया भर के प्रतिष्ठित मंचों पर साईराम की अद्वितीय गायकी ने उन्हें एक स्टार का दर्जा दे रखा है। 2500 से ज्यादा प्रस्तुतियों दे चुके साईराम कुदरत का करिश्मा है।
इशिता विश्वकर्मा हमारे अपने मध्यप्रदेश की बेटी आज मुम्बई म्युजिक इण्डस्ट्री की सबसे प्रतिभासंपन्न कलाकारों में शामिल है। जी-सारेगामा 2010 की विजेता इशिता सोनी टीवी के चर्चित शो इण्डिया गॉट टैलेंट की उपविजेता रही है। वे 2023 में देश के प्लेबैक स्टार अरिजीत सिंह के साथ फिल्म ‘प्यार है तो है’ में युगल स्वर मिला है भारतरत्न लता जी के गीतों जैसी मिठास वाली इशिता के कंठ से झरती सुनाई देती है।
बॉलीवुड सिंगर अनिल श्रीवास्तव के फॉर किशोर रियलिटी शो से चर्चा में आए थे वे लाइव शोज के हुनरमंद कलाकार है। किशोर कुमार जॉनर को बेहतरीन अंदाज और मस्ती में निभाने वाला यह कलाकार देश के लीडिंग सिंगर्स और न्यूजिक डायरेक्टर्स के साथ श्रोताओं की तालियां बटोर रहा है।
इक़बाल खान मोहम्मद रफी की संजीदगी जिनकी आवाज में महकती है ऐसे इकबाल खान बीते कोई तीस बरसों से फ़िल्म संगीत के अत्यंत विनम्र और मधुर गायक है । याद ए रफी के कार्यक्रमों के यह चहेता आर्टिस्ट पहली बार भैया की नगरी के संगीतप्रेमियों की दुआएँ लेने आ रहा है।