-संभाग आयुक्त डॉ. रावत
शेयर करें

खाद बीज की उपलब्धता बनाए रखें, हितग्राहियों को शासन की योजनाओं को अधिक से अधिक लाभ देना सुनिश्चित कराए

सागर I सुशासन एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी अधिकारी समन्वय के साथ कार्य करें, खाद बीज की उपलब्धता बनाए रखें, हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देना सुनिश्चित कराएं। उक्त निर्देश संभाग आयुक्त डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने आज संभाग के सभी कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों की वर्चुअल कांफ्रेंस के माध्यम से ली गई समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर सागर कलेक्टर संदीप जी आर सहित संभाग के सभी जिलों के कलेक्टर, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, अपर कलेक्टर एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

अधिकारी, पुलिस एवं जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर करें काम

संभाग कमिश्नर ने निर्देश दिए की संभाग के किसी भी जिले में कानून व्यवस्था न बिगड़ पाए इसके लिए सभी अधिकारी, पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय के साथ कार्य करें और आवश्यकता पड़ने पर जनप्रतिनिधियों से भी समन्वय बनाएं। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशों का शत प्रतिशत पालन हो और शासन की योजनाओं का लाभ संभाग के सभी पात्र व्यक्तियों को मिले यह भी सुनिश्चित किया जावे। उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक विषयों को सप्ताह में होने वाली समय-सीमा बैठक में समीक्षा करें जिससे कि उनका निराकरण किया जा सके।

कानून  व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हुए डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि दीपावली त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम, फायर ब्रिगेड की समुचित व्यवस्था की जाए एवं दिए गए लायसेंस पर ही विस्फोटक सामग्री विक्रय की जावे एवं दुकानों की सुरक्षित व्यवस्था की सतत् निगरानी एवं निरीक्षण किया जावे।

संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने संभाग के सभी जिलों के कलेक्टरों को निर्देशित किया कि
जनसुनवाई केवल औपचारिक न रहे इसे जन सामान्य की समस्याओं के शीघ्र निराकरण हेतु किया जावे। जिला छतरपुर व शाजापुर के ’’हितग्राहियों से सीधी बात’’ करने के नवाचारों की सराहना करते हुए उन्होंने जिला अधिकारियों से कहा कि यदि आप भी अपने जिलों में इसे चलाना चाहे तो अच्छा होगा। इससे जनसुनवाई में व्यक्तियों की समस्या मौके पर ही निराकृत होगी।

कमिश्नर डॉ. रावत ने लोक सेवा गारंटी की समीक्षा करते हुए कहा कि जिन अधिकारियों के पास  अधिक समय से प्रकरण लंबित हैं उनके विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जाने के निर्देश दिए।
उपार्जन एवं खाद बीज की उपलब्धता पर कमिश्नर डॉक्टर रावत ने निर्देश दिए की दिनांक 20 फरवरी 2024 को जारी सर्कुलर में दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। जहां उपार्जन केन्द्र खोले जा रहे हैं वहां संसाधन उपलब्ध करावें और खरीदी की क्वालिटी पर भी ध्यान दें। खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करें एवं किसान भाइयों की मांग के अनुसार आपूर्ति का मांग पत्र भी समय के पहले प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि डीएपी के स्थान पर अन्य उर्वरक किसान भाइयों को लेने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएं।

संभाग कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत ने जल जीवन मिशन के कार्यों की गति ठीक न होने पर आप्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि निर्माण एजेंसियों से बैठक कर उन्हें गुणवत्तापूर्वक समय सीमा में कार्य हेतु निर्देश दें एवं शीर्घ कार्य पूर्ण करायें।

सीएम हेल्पलाईन की अधिक समय से लंबित शिकायतों पर कमिश्नर डॉ. रावत ने अप्रसन्नता व्यक्त की और शिकायतों को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। कमिश्नर डॉ. रावत ने जिला छतरपुर के कुछ कार्यों की सराहना भी की।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!