सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत कार्यशाला का हुआ आयोजनWorkshop organized under Srujan program
शेयर करें

ज्योति शर्मा/सागर। जिला पुलिसबल सागर एवं युवा विकास मण्डल संस्था (एनजीओ) के सहयोग से शुक्रवार को जिला पंचायत सभागार में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला पुलिस अधीक्षक विकाश कुमार शाहवाल के निर्देशन तथा अति. पुलिस अधीक्षक सागर लोकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों एवं घरेलू हिंसा, पोक्सो एक्ट,जेजे एक्ट, सायबर अपराध एवं बाल विवाह संबंधी विषयों सहित “सृजन कार्यक्रम” के संबंध में कार्यशाला / प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।

कार्यशाला का उदघाटन दिनेश सिंह राणा जिला सचिव/ मजिस्ट्रेट जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सागर एवं लोकेश सिन्हा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर द्वारा किया गया। उक्त कार्यशाला में द्वारा शासन द्वारा पीड़िताओं को शासन द्वारा दी जाने वाली विधिक सहायता, आर्थिक सहायता, पाक्सो एक्ट के अंतर्गत की जाने वाली कार्यवाही की जानकारी दी गयी। अति.पुलिस अधीक्षक लोकेश सिन्हा द्वारा महिलाओं बालिकाओं, बच्चों के विरुद्ध हो रहे अपराधों की रोकथाम के संबंध में जानकारी दी गयी। जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष किरण शर्मा द्वारा बालक बालिकाओं के अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गयी। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी रिपा जैन द्वारा उपस्थित प्रशिक्षाणार्थियों को न्यायालयीन कार्यवाही से अवगत कराकर विवेचना में की जाने वाली त्रुटियों एवं जन्म संबंधी प्रमाण पत्र/दस्तावेजों के एकत्रीकरण के संबंध में अवगत कराया गया। इसी क्रम में जिला किशोर न्याय बोर्ड की प्रिंसपल मजिस्ट्रेट नेहा बंसल द्वारा बच्चों के लिए बनाए गए कानूनों एवं अपचारी बालकों के साथ किस प्रकार का पुलिस एवं जनता को व्यवहार करना है के संबंध में जानकारी दी गयी। इसी क्रम में युवा विकास मण्डल की स्टेट क्वाडिनेटर प्रिया चाण्डाक्य द्वारा लिंग आधारित हिंसा एवं महिलाओं के साथ समाज द्वारा किये जा रहे व्यवहार के संबंध में जानकारी दी गई। सायबर अपराधों की रोकथाम के संबंध में पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सायबर सेल के प्र.आर. सौरभ रैकवार द्वारा सायबर अपराधों के संबंध एवं सायबर अपराधों से समाज को कैसे बचाया जाये के संबंध में जानकारी दी गयी ।

सृजन कार्यक्रम के संबंध में कार्यशाला / प्रशिक्षण में जिले के थानो के बाल कल्याण अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, छात्रावासों के अधीक्षक, तथा महिला सुरक्षा शाखा, विशेष किशोर पुलिस इकाई तथा युवा विकास मण्डल संस्था से राजेन्द्र सिंह मेवड़ा संस्था प्रमुख, पायल खरवड़े, जन सहास प्रोग्राम मेनेजर, प्रमिला मौर्य जिला समन्वयक युवा विकास मण्डल सागर एवं उनकी टीम के सदस्य शारदा सेन, राहुल राजे, दीक्षा सिंह, कल्याण सिंह लोधी, अशोक सूर्या, अरूण कुमार कविता पटैल उपस्थित रहे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!