चोरी
शेयर करें

सागर I घटना का विवरण- दिनांक 26.05.2024 को फरियादी आलोक पिता रघुवीर सिंह सॉलकी उम्र 45 साल नि० बालाजी पुरम पिपरिया पंतनगर वार्ड सागर ने इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि दिनांक 26.05. 2024 को पडोसियों का फोन आया कि आपके घर का ताला टूटा है चोरी हो गई है जो मैं करीब 01.00 बजे घर पहुंचा और देखा कि घर का ताला टूटा है घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी से चांदी के सिक्के, चांदी की पायल, चांदी की चैन, चांदी का विछिया आदि करीब 20000 रूपये तथा इलेक्ट्रोनिक इन्डेक्शन चूला चोरी हो गया जो कुल मशरूका 50000 रूपये का सामान चोरी हो गया कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर अपराध क 627/2024 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

84381d29 5276 487a bfd1 ce246a859cdf


दौरान विवेचना प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग-दर्शन में आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त किये जाकर प्रभावी कार्यवाही करते हुये बैज्ञानिक साक्ष्य की मदद से आरोपी सुरेश पिता नर्मदा प्रसाद अहिरवार उम्र 38 साल नि० वामनखेडी सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जो आरोपी से पूछताछ की गई जिसने अपने साथी के साथ पंतनगर वार्ड में घर में घुसकर चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी गई संपत्ति एक इंडक्शन चूल्हा व नगदी 2000 रूपये पेश करने पर जप्ती की गई बाद आरोपी को गिरप्तारी का कारण बताकर गिरप्तार किया गया है जो माननीय न्यायालय पेश किया गया है तथा अन्य आरोपी की तलास पतारसी जारी है आरोपी के द्वारा इसके अतिरिक्त अन्य चोरियों के संबंध में पूछतांछ हेतु रिमाण्ड लिया गया है। आरोपी अपराधिक प्रवृत्ति का हैं जिसके विरूद्ध अन्य थानो में भी अपराध पंजीबद्ध हैं।

घर में घुसकर मारपीट करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

639575ac 164d 46eb a4a7 344965626548

दिनाँक 13.06.2024 को फरियादिया ने थाना हाजिर आकर इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि घर में घुसकर गंदी गंदी गालिया दिया मना करने पर मारपीट कर चोट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दिया की रिपोर्ट पर आरोपी गोलू ठाकुर के विरूद्ध अपराध क 713/2024 धारा 294,323,506,458 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना कथन फरियादिया व गवाहन के आरोपी गोलू उर्फ वीरसिंह पिता राजकुमार ठाकुर (राजपूत) उम्र 36 साल नि० ग्राम सेमरा हाट थाना केंट सागर के विरूद्ध अपराध सदर का सिद्ध पाये जाने से उसके उठने-बैठने व संभावित स्थानो पर जाकर पतारसी की जाकर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबध में पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

  1. शराब पीने के लिए पैसे मांगे, मना करने पर मारपीट करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार-दिनाँक 13.06.2024 को फरियादी कृष्णकुमार पिता हरिशंकर पटेल उम्र 30 साल नि० सुबेदार वार्ड सागर ने थाना हाजिर आकर इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि आरोपी शोभा लाल अहिरवार ने शराब पीने के लिए पैसे मांगे मना करने पर मारपीट कर चोट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दिया की रिपोर्ट पर आरोपी शोभा लाल अहिरवार के विरूद्ध अपराध क 714/2024 धारा 294,323,506,327 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना कथन फरियादिया व गवाहन के आरोपी के विरूद्ध अपराध घटित पाये जाने पर बैज्ञानिक साक्ष्य की मदद से आरोपी शोभा लाल पिता नंदकिशोर उम्र 28 साल नि० सुबेदार वार्ड सागर को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया जिसे गिरफ्तारी का कारण बताकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।03. लोहे के बका से मारपीट करने वाले आरोपियो को किया गिरफ्तार- दिनाँक 16.06.2024 को फरियादी संकेत पिता जगदीश सोनी उम्र 26 साल नि० रविशंकर वार्ड सागनने थाना हाजिर आकर इस आशय की रिपोर्ट लेख कराई कि आरोपीगण 01. रामबाबू सोनी 02. निखिल सोनी के द्वारा गंदी गंदी गालिया दिया मना करने पर लोहे के बका से मारपीट कर चोट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दिया की रिपोर्ट पर आरोपी गण के विरूद्ध अपराध क 715/2024 धारा 294,323,324,326,506,34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। दौरान विवेचना कथन फरियादी व गवाहन के आरोपी गण के विरूद्ध अपराध घटित पाये जाने पर मुखविर सूचना तंत्र स्थापित कर आरोपी गण 01. रामबाबू पिता शंकर लाल सोनी उम्र 42 साल 02. निखिल पिता रामबाबू सोनी उम्र 37 साल दोनो नि० काली तिग्गडा के पास पुरव्याउ सागर को पुलिस अभिरक्षा में लेकर घटना के संबध में पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म स्वीकार किया तथा घटना में प्रयुक्त संपत्ति लोहे का बका पेश करने पर जप्ती की जाकर आरोपी गण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों के नाम -01. निरीक्षक जसवंत सिंह राजपूत थाना प्रभारी मोतीनगर 02. सउनि सोहन मरावी 03. प्रआर 215 सुनील ठाकुर 04. प्रआर 1170 देवेन्द्र कुमार 05. प्रआर 543 जानकी रमण 06. प्रआर 406 अमर तिवारी सायबर सेल सागर 07. प्रआर 33 प्रमोद बागरी 08.आर 1120 पवन कुमार 09. आर 1798 सत्येंद्र सिंह 10. आर 428 हरिशचंद्र रैकवार 11. आर 173 देवेन्द्र शुक्ला 11. मआर सोनम यादव सायवर सेल सागर।

शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!