सेवा एवं सिविलियन की समन्वय हेतु आयोजित 12 किलोमीटर लंबी दौड़ में पूर्व सैनिक अधिकारी ने लगातार 12 किलोमीटर की दौड़ में भाग लिया। शाहबाज डिविजन मैराथन दौड़ में कैप्टन (नौसेना) यूपीएस भदौरिया (से.नि.) जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सागर ने भी 12 कि.मी.दौड़ पूरी करी। उल्लेखनीय है कि कैप्टन (नौसेना) यूपीएस भदौरिया (से.नि.) उक्त मैराथन में सबसे अधिक उम्र के प्रतिभागी थे।