सागरI गुरुवार को सेन्ट्रल बैंक सेवानिवृत अधिकारी कर्मचारी यूनियन की सौहार्द बैठक का आयोजन किया गया I बैठक एम के जैन की अध्यक्षता में मकरोनिया स्थित काफ़ी हाऊस में सम्पन्न हुई I जिसमें सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार सभी से साझा किये। इसी अवसर पर साहित्यकार आर के तिवारी ने अपनी प्रकाशित कृति” कौन है वहाँ?” की प्रतियां उपस्थित सभी को भेंट की।
अध्यक्ष एम के जैन ने अपने वक्तव्य में कहा कि वर्तमान समय में हमें अपनी बैंक की साख बढ़ाने के लिए शाखाओं में जाकर ग्राहक सेवा में सहयोग देना चाहिए आपने श्री आर के तिवारी जी की साहित्य सेवा पर कहा इनकी साहित्य सेवा से जहाँ समाज के लोगों को लाभ मिल रहा है तो दूसरी ओर सेन्ट्रल बैंक का भी नाम हो रहा है हमें गर्व है कि हमारे साथी इस तरह का रचना कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम में रीजनल सेक्रेटरी जे बी एस रायकवार, सी एल कोरी, ऐ बी चतुर्वेदी, एस के तिवारी ,ओ पी सेन, हरि शंकर विश्वकर्मा, अल्ताफ मोहम्मद, विजय यादव ,कैलाश ठाकुर, राकेश जैन, जे पी अहिरवाल, संतोष जैन उपस्थित रहे।
