लंबित रहने पर संबंधित विभाग अधिकारी पर होगी कार्रवाई : कलेक्टर दीपक आर्य
सागर I सेवा निवृत्त होने वाले शासकीय सेवकों के सभी प्रकरणों का निराकरण सेवानिवृत्ति के पूर्व करें। लंबित रहने पर संबंधित विभाग के अधिकारी पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उक्त निर्देश कलेक्टर दीपक आर्य ने दिए।
कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख यह सुनिश्चित करें कि उनके विभाग के अंतर्गत आने वाले अधिकारी/कर्मचारी की सेवानिवृत्ति के 6 माह पूर्व से सभी सेवानिवृत्ति की कार्रवाई सुनिश्चित की जावे और सेवानिवृत्ति के दिन उनके सभी देयको का भुगतान हो।
उन्होंने कहा कि यदि किसी विभाग में किसी भी कर्मचारी का भुगतान लंबित रहता है तो इसके लिए संबंधित विभाग का अधिकारी दोषी माना जाएगा और उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पंचायत विभाग सहित अन्य विभाग के विभाग अधिकारी अपने-अपने विभागों के अधिकारी/कर्मचारी जो की अगले 6 माह में सेवानिवृत्ति हो रहे हैं उनकी सूची तैयार करें एवं उनके सभी प्रकार के देयको का निराकरण करें और सर्विस बुक में सभी प्रविष्टियों पूरी करें।
उन्होंने कहा कि यदि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की सेवा पुस्तिका में प्रविष्टियां लंबित रहती हैं या उनकी देयको का भुगतान नहीं होता है तो संबंधित अधिकारी/कर्मचारी तत्काल अपर कलेक्टर को सूचित करें जिससे कि संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी/कर्मचारियों के अवकाश के लम्बित प्रकरणों का निराकरण भी किया जावे।
